आज भी सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी रेट हुई कम; चेक करें आपके शहर में कितना है लेटेस्ट रेट?

डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी इकोनॉमी के ठोस आंकड़ों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमत भी 100 रुपये कम होकर 1,13,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 

अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़े

जून 2025 में अमेरिका में रिटेल सेल में 0.6 परसेंट का उछाल आया है, जबकि 0.1 परसेंट लगाया गया था. यह टैरिफ के चलते आई अस्थिरता के बावजूद उपभोक्ताओं की मजबूत मांग को दर्शाता है. इसके अलावा, अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट की दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी दावों की संख्या 7,000 घटकर 2,21,000 पर आ गई है. जबकि इसके 2,35,000 तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था. इन नतीजों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ. 

MCX पर सोने-चांदी की कीमत 

हालांकि, एमसीएक्स पर 5 अगस्त 2025 को समाप्त होने वाला सोना वायदा 0.02 परसेंट की मामूली गिरावट के साथ 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 5 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाली चांदी वायदा 0.18 परसेंट चढ़कर 1,12,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

देश के इन बड़े शहरों में सोने का लेटेस्ट रेट

मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में आज 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 91,060 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पटना और अहमदाबाद में 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 91,110 रुपये और इतने ही ग्राम का 24 कैरेट का सोना 99,390 रुपये में मिल रहा है. जयपुर में 22 कैरेट के सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 91,140 रुपये है, जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 99,490 रुपये है. 

Related Articles

Back to top button