
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पोंड़ा में यात्रियों से भरा एक टेंपों ट्रेवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक टेंपों ट्रेवलर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के पोंडा इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरा एक टेंपों ट्रेवलर अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि डोडा शहर से 20-25 किलोमीटर दूर भारत गांव के पास एक निजी टेंपों सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि “हर संभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं।”