‘मोदी के अलावा आतंकवाद को कोई नहीं…’, केरल से अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के अलावा कोई भी विकास नहीं करवा सकता. उन्होंने आतंकवाद के मसले का भी जिक्र किया.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश समिति के नए कार्यालय मराजी भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी का झंडा फहराने के बाद एक पौधा भी लगाया. अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केरल का विकास चाहते हैं तो भाजपा का सरकार में आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है. उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया.

Related Articles

Back to top button