
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित डबल मर्डर केस में दूसरे सहकर्मी ने बड़ा खुलासा किया है। परिवार के कपड़े की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि वह एक विश्वसनीय सहयोगी था और उसके साथ अपने परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार किया जाता था। बता दें कि गुरुवार शाम को दुकान में काम करने वाले 24 वर्षीय एक शख्श ने अपनी मालकिन और उसके 14 साल के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। शख्स का नाम मुकेश पासवान बताया जा रहा है और वह बिहार का रहने वाला था।
दूसरे सहकर्मी ने मालकिन के व्यवहार को लेकर किया खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सहकर्मी ने बताया कि मालकिन का व्यवहार आरोपी शख्स के प्रति बहुत अच्छा था और वह उसके साथ परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करती थी। मालकिन कभी किसी को नहीं डांटती थी। लेकिन फिर भी उसने हत्या कर दी यह बेहद चौंकाने वाला मामला है। गुरुवार शाम को वह मालिक कुलदीप सेवानी के घर में घुसा और उनकी पत्नी रुचिका और उसके 14 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मुगलसराय से किया गिरफ्तार
मुकेश को गुरुवार सुबह करीब 6 बजे उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में ट्रेन से गिरफ्तार किया गया, जब वह बिहार भागने की फिराक में था। वहीं जब पुलिस ने पूछा कि तुमने मर्डर क्यों किया तो इसपर आरोपी शख्स ने बताया कि मालकिन ने उसे एक हफ्ते से ज्यादा समय तक काम पर न आने के लिए डांटा था, जिसके बाद उन्हें अपमानित होना पड़ा।
पड़ोसी ने क्या कहा?
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पड़ोसी सुनील वर्मा ने बताया कि रुचिका और कुलदीप सेवानी विनम्र और मेहनती थे। उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया। वहीं, नाम न बताने की शर्त पर एक अन्य पड़ोसी ने समाचार एजेंसी को बताया कि इस घटना ने पूरे ब्लॉक को स्तब्ध कर दिया है। पड़ोसी ने कहा कि बुधवार रात को उनके घर में जो भयावह घटना घटी, उससे पूरा ब्लॉक स्तब्ध रह गया।