दिल्ली में क्राइम को लेकर देवेंद्र यादव ने बोला रेखा गुप्ता सरकार पर हमला, ‘वे आवास सजाने में…’

दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने CM रेखा गुप्ता पर निशाना साधा. महिला और बेटे की हत्या पर चुप्पी और कानून व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठाए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कानून व्यवस्था को सुधारने की बजाय अपने आवास ‘‘फूलकुमारी निवास’’ को सजाने में व्यस्त हैं.

हाल ही में लाजपत नगर में एक महिला और उसके 14 साल के बेटे की हत्या हुई, लेकिन इस वीभत्स वारदात पर मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है. उन्होंने सवाल उठाया कि एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी रेखा गुप्ता का इस जघन्य हत्या पर कोई संवेदनशील रुख न अपनाना दिल्ली की जनता के प्रति उनकी निष्क्रियता को दर्शाता है.

हत्या की कहानी में कुछ छिपाया जा रहा?

देवेन्द्र यादव कहा कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, परंतु सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने संदेह जताया कि लाजपत नगर कांड में पुलिस से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू नौकर ने डांटने पर महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी, क्या इसमें कुछ छिपाया तो नहीं जा रहा? देवेन्द्र यादव ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की उस जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है जिसमें घरेलू नौकरों के वेरिफिकेशन की बात कही जाती है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के घर और दुकान दोनों की देखरेख आरोपी मुकेश करता था, लेकिन पुलिस यह साफ नहीं कर पा रही कि उसका वेरिफिकेशन हुआ था या नहीं. यह सीधे तौर पर जागरूकता अभियानों की विफलता का संकेत है.

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की बैठकें महज औपचारिकता?

देवेन्द्र यादव यह भी पूछा कि जब गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस आयुक्त सहित शीर्ष अधिकारी 2 बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर चुके हैं, तब भी अपराधों में कोई कमी क्यों नहीं आई? क्या ये बैठकें केवल औपचारिकता मात्र थीं? जब केंद्र और दिल्ली दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, तब सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीर प्रयास क्यों नहीं हो रहे?

उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बयानबाजी और औपचारिकताओं से ऊपर उठकर सरकार को सक्रियता दिखानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button