BJP को मिलेगी महिला अध्यक्ष? रेस में हैं ये 3 बड़े नाम, जानें क्यों हो रही चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो चुका था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया था. अब पार्टी किसी महिला को अध्यक्ष बना सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पर विचार शुरू कर दिया है. पार्टी इस बार बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी पहली बार किसी महिला को पार्टी की कमान सौंप सकती है. पार्टी का उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन रहा था. इसी वजह से दिल्ली की मुख्यमंत्री भी महिला को ही बनाया गया. अब महिलाओं को लुभाने के लिए पार्टी प्रेसिडेंट भी किसी महिला को बनाया जा सकता है.

दरअसल मौजूदा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो चुका था, लेकिन पार्टी ने उन्हें जून 2024 तक के लिए और जिम्मेदारी सौंप दी. अब जल्द ही नए नाम की घोषणा हो सकती है. अगली पार्टी प्रेसिडेंट कोई महिला बन सकती है. इसके लिए तीन नाम सबसे आगे हैं. निर्मला सीतारमण, डी पुरंदेश्वरी और वनाथी श्रीनिवासन में से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है.

निर्मला सीतरमण

मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी में काफी मजबूत पकड़ बना चुकी है. उन्हें केंद्र सरकार में काम करने का लंबा अनुभव रहा है. उनकी हाल ही में भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ मीटिंग भी हुई थी. उनका दक्षिण भारत का होना, भाजपा के लिए विस्तार का रास्ता खोल देगा.

वनाथी श्रीनिवासन

वनाथी तमिलनाडु के कोयंबटूर दक्षिण सीट से विधायक और भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं. वे लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही हैं. वनाथी 1993 से भाजपा के साथ हैं और संगठन में कई अहम पदों पर रही हैं. वे भी भाजपा प्रेसिडेंट बनने की रेस में आगे चल रही हैं.

डी. पुरंदेश्वरी

पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं और काफी अनुभवी नेता हैं. वे ऑपरेशन सिंदूर अभियान का हिस्सा भी रह चुकी हैं. पार्टी पुरंदेश्वरी पर काफी भरोसा करती है. लिहाजा उनके नाम पर भी मुहर लग सकती है.

Related Articles

Back to top button