CM रेखा गुप्ता को मिले दो सरकारी बंगले, एक में रहेंगी और दूसरे में करेंगी काम

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राजधानी के राज निवास मार्ग पर दो सरकारी बंगले आवंटित किए गए हैं. इनमें से एक बंगला उनके रहने के लिए होगा और दूसरा मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बनेगा. बंगला नंबर-1 को रेखा गुप्ता के निवास स्थान के रूप में तैयार किया जा रहा है, जबकि बंगला नंबर-2 में उनका ऑफिस होगा. सूत्रों के मुताबिक बंगला नंबर-2 में कैंप ऑफिस का काम पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन आज होने वाला है. इस कार्यालय से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सीधे जनता से मुलाकात करेंगी और जनसभाओं का आयोजन भी करेंगी

बंगला नंबर-1 का रेनोवेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री के रहने के लिए तैयार हो रहे बंगला नंबर-1 का नवीनीकरण तेजी से चल रहा है. लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुताबिक इस चार कमरों वाले घर में बिजली और मरम्मत के कामों पर करीब 59.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. बंगले में 14 स्प्लिट एसी, 5 एलईडी टीवी, 23 रिमोट वाले पंखे, 14 सीसीटीवी कैमरे, यूपीएस बैकअप सिस्टम, 6 गीजर, ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, टोस्ट ग्रिल, डिशवॉशर जैसी आधुनिक सुविधाएं लगाई जा रही हैं. इसके अलावा, 115 लाइट फिटिंग और 3 बड़े झूमर भी लगाए जाएंगे

बंगला नंबर-2 अब बनेगा कैंप ऑफिस
मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बनने वाला बंगला नंबर-2 पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल राय का निवास था. अब इसे कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाएगा. यहां से मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं सुनेंगी और प्रशासनिक बैठकें भी करेंगी. रेखा गुप्ता ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह महंगे और आलीशान ‘शीशमहल’ जैसे बंगले में नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि उनका निवास साधारण और कामकाज के लिए अनुकूल होगा. गौरतलब है कि पिछली सरकार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर सरकारी बंगले को बहुत महंगे तरीके से सजाने और जनता के पैसे की फिजूलखर्ची के आरोप लगे थे. बीजेपी ने चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. अब बीजेपी की सरकार आने के बाद रेखा गुप्ता और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को राजधानी में सरकारी आवास मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि उनका मकसद सादगी के साथ जनता के लिए काम करना है और दोनों बंगले इसी सोच के तहत इस्तेमाल किए जाएंगे

Related Articles

Back to top button