मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान, भोपाल-इंदौर में बारिश का यलो अलर्ट

गुरुवार को प्रदेश के जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 4 जिले भी भीगेंगे। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। गुरुवार को प्रदेश के जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 4 जिले भी भीगेंगे। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

आज इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें पन्ना, दमोह, मैहर और कटनी शामिल हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, मऊगंज, रीवा और सतना में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इस वजह से हो रही प्रदेश भर में तेज बारिश
प्रदेश से 2 टर्फ गुजर रही है। इनमें से एक मानसून टर्फ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल रहा है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। 5 और 6 जुलाई को सभी जिले तरबतर हो जाएंगे।

प्रदेश के 27 जिलों में हुई बारिश 
इससे पहले बुधवार को पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर रहा। 27 जिले ऐसे रहे, जहां बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शिवपुरी, उज्जैन-रतलाम, नौगांव में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, बड़वानी, मऊगंज, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, सीहोर, शहडोल, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, श्योपुर, मंडला, सागर, सतना, सीधी, बालाघाट, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा में भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।
 वहीं, टीकमगढ़ जिले में मकान गिर गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, क्योंकि जब मकान गिरा, तब परिवार अंदर ही सो रहा था। रतलाम के सैलाना में बांसवाड़ा रोड स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना बह निकला। आसपास पहाड़ियों पर हरियाली छा गई है। जो देखने लायक बन गई है। ऊंची नीची पहाड़ियों के बीच अलग अलग झरने बह रहे हैं। यहां थाने में भी पानी भर गया। भोपाल के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बड़ा तालाब में आधा फीट पानी भर गया।

प्रदेश में अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम

3 जुलाई: पन्ना, दमोह, मैहर और कटनी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, मऊगंज, रीवा और सतना में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

4 जुलाई: अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह और पन्ना में अति भारी बारिश हो सकती है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है।

5 जुलाई: गुना, अशोकनगर, सीधी, राजगढ़, विदिशा,सागर, दमोह, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

6 जुलाई: विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, गुना, अशोकनगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर, पन्ना और सतना में भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button