MP में विकास और कपड़ा उद्योग के नए युग की शुरुआत… CM मोहन यादव ने PM मोदी का जताया आभार

मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क के पहले चरण में विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि यह पार्क कपड़ा उद्योग को नई गति देने के लिए धार में 2158 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा है. सीएम ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है

मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री मित्र पार्क के प्रथम चरण में अधोसंरचना विकास की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का हृदय से आभार जताया है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धार की 2158 एकड़ भूमि पर करीब 2050 करोड़ की लागत से पीएम मित्र पार्क विकसित हो रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से हाल ही में 773 करोड़ रुपए लागत के टेंडर जारी किए गए हैं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल मध्यप्रदेश में कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल सेक्टर) को नई गति प्रदान करेगी. मध्यप्रदेश लगातार विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई पीएम मित्र पार्क की सौगात निश्चित रूप से प्रदेश के विकास और कपड़ा उद्योग में नए युग का शुभारंभ करेगी

इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के लिए 3 नई योजनाओं को भी ऐलान किया है. ये योजनाएं हैं –

  • गंगोत्री योजना
  • एक बगिया मां के नाम योजना
  • देहदान-अंगदान करने वालों के लिए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ योजना

Related Articles

Back to top button