
अलीगढ़ मेयर यूपी सीएम से मिले। उन्होंने गंगाजल की आपूर्ति तत्काल शुरू कराने की मांग रखी। उन्होंने अन्य समस्याएं भी उठाईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल ने 2 जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने जवां स्थित ऊपरी गंगा नहर से गंगाजल की आपूर्ति तत्काल शुरू कराने की मांग की, जिससे शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नगर निगम ने शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने की इस दिशा में पहले भी कई कदम उठाए हैं, लेकिन गिरते भूजल स्तर के कारण सतही जल की आपूर्ति जरूरी हो गई है।
महापौर ने भूगर्भ जल के अत्यधिक दोहन से भविष्य में उत्पन्न होने वाले जल संकट को देखते हुए पूर्व में आवंटित 50 क्यूसेक के अतिरिक्त 80 क्यूसेक सतही गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने अन्य समस्याएं भी उठाईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।