
यूपी में मानसूनी बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के इन 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बाद हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली,बहराइच, अमेठी, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, बिजनौर, वाराणसी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को मेरठ में सर्वाधिक 178 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से प्रदेशभर में दिन के पारे में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 22 अन्य जिलों में भारी बारिश और 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार के दौरान मध्य व दक्षिणी यूपी समेत बुंदेलखंड में अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन व आसपास के इलाकों में।
सोमवार को पांच सर्वाधिक बारिश वाले जिले
मेरठ- 178 मिमी
एटा- 166 मिमी
संभल- 164 मिमी
बिजनौर- 142 मिमी
मुजफ्फरनगर- 122 मिमी
यूपी में जून में 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
इस साल जून माह के दौरान पूर्वी यूपी में सामान्य से 15 प्रतिशत कम 92.6 मिमी और पश्चिमी यूपी में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक 125.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। इस तरह यूपी में जून में कुल औसत वर्षा सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक 106.1 मिमी रिकार्ड हुई। वहीं जुलाई में भी सामान्य से अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है। जून के दौरान प्रदेश के बिजनौर जनपद में सर्वाधिक 235.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई|
रिमझिम बारिश से भीगी राजधानी, आज भी बादल रहेंगे मेहरबान
राजधानी में मानसूनी बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दो दिनों में पड़ी फुहारों से अधिकतम तापमान में 6.6 डिग्री तक की गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। सोमवार को दिन चढ़ने के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश देर शाम तक जारी रही। वहीं शाम को हवा में ठंडक घुल जाने से सिहरन महसूस हुई। सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे तक यहां 16.6 मिमी बारिश दर्ज हुई।
सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री की गिरावट के साथ 32.3 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं, रात का पारा 0.2 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद लखनऊ में मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत है।