Haryana में 10वीं पास डेंटिस्ट कर रहा था मरीजों का इलाज, CM फ्लांइग-हेल्थ विभाग ने की रेड… एक्सपायरी दवाइयां भी मिली

जिले में स्वास्थ्य विभाग और सी.एम. फ्लाइंग टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांव जखौली में बिना किसी मैडीकल डिग्री के अवैध रूप से डेंटल अस्पताल चलाने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक विहार निवासी राहुल चौहान महज 10वीं पास है लेकिन वह डेंटल केयर के नाम से बीते 3 वर्षों से दांतों का इलाज कर रहा था। कार्रवाई दौरान टीम ने अस्पताल से भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां, पुराने इंजैक्शन बरामद किए हैं।

अस्पताल के उपकरणों में गंदगी मिली है। मौके पर नागरिक अस्पताल सोनीपत की अधिकारी डा. अनु राठी और सी.एम. फ्लाइंग टीम के डी.एस.पी. सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। जांच में यह भी सामने आया कि क्लीनिक के बाहर बोर्ड पर 4 फर्जी बी.डी.एस. डॉक्टरों के नाम लिखे गए हैं और पर्चियों पर भी उनका उपयोग किया जा रहा था।

डी. एस. पी. सुशील कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा और जिन डॉक्टरों के नाम का इस्तेमाल किया गया उनकी भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी। सभी मैडीकल सामग्री सील कर दी है।

Related Articles

Back to top button