
भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सोमवार को महागठबंधन के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होनी है और उससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पटना पहुंच गए हैं. पटना पहुंचते ही गहलोत ने चुनाव आयोग को जमकर खरीखोटी सुनाई. अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई-नई तरकीब अपना रहा है. उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव से पहले ये सब बदलाव करने की क्या जरूरत पड़ गई? अशोक गहलोत ने कहा कि वोटर पुनरीक्षण का जो काम शुरू किया गया है, चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि ये क्यों शुरू किया गया है?
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि दिल्ली में बिहार के लोग पूछते हैं कि हम अपना जन्मदिन का कागज कहां से लाएंगे? चुनाव आयोग को तुरंत इस पूरे मामले में लोगों के बीच जो कंफ्यूजन है, उसको दूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज पूरे मामले पर विस्तार से बातचीत होगी. बिना विपक्ष की सहमति से यह काम किया जा रहा है
महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक
सोमवार को पटना में महागठबंधन के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होनी है. बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, आज मेनिफेस्टो कमेटी की मीटिंग होनी है और हमारी कोशिश यही है कि हम बिहार और बिहारियों के लिए और बेहतर बिहार बनाएं. इसलिए पढ़ाई, कमाई, दवाई आदि मुद्दों पर हमारा फोकस रहेगा. इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द महागठबंधन का रोडमैप बनेगा और बिहार के लोगों का भला होगा