
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं जब दूसरे राज्यों में जाता हूं तो वहां के लोग राजस्थानियों की मेहनत, शिक्षा और समाज सेवा की सराहना करते हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के जवाहर नगर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हाथ की सफाई, जादूगरी और ईमानदारी से मेहनत करने में बहुत फर्क होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जो काम पांच साल में नहीं कर पाई, उसे भाजपा सरकार ने महज डेढ़ साल में पूरा कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब मैं सच्चाई की बात करता हूं तो विपक्ष के नेताओं को दर्द होता है। अब मैं यह दर्द थोड़ा-थोड़ा और बढ़ाना चाहता हूं।
कांग्रेस के कार्यकाल पर सीधा हमला
मुख्यमंत्री शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली की तुलना मौजूदा भाजपा सरकार से करते हुए कहा कि पिछली सरकार की निष्क्रियता और वर्तमान सरकार की सक्रियता के बीच जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने आंकड़ों के आधार पर विपक्ष को घेरा और कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में 88 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप वितरित किए हैं, जबकि पिछली सरकार ने पूरे कार्यकाल में केवल 986 वितरित किए। इससे साफ जाहिर होता है कि किसने शिक्षा को प्राथमिकता दी।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सरकार ने पांच साल में कुल साढ़े 10 लाख साइकिलें बांटी थीं, जबकि भाजपा सरकार ने मात्र डेढ़ साल में ही 10 लाख 50 हजार से अधिक साइकिलें वितरित कर दी हैं। स्कूटी वितरण में भी भाजपा सरकार कांग्रेस से कहीं आगे निकल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को यह अंतर सुनकर कष्ट हो रहा है, लेकिन जनता सच्चाई जानती है। अगर उनके पास जवाब है, तो उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए।
‘राजस्थान शिक्षा में अग्रणी राज्य बन रहा है’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं जब दूसरे राज्यों में जाता हूं तो वहां के लोग राजस्थानियों की मेहनत, शिक्षा और समाज सेवा की सराहना करते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम देशभर में अपनी एक सकारात्मक पहचान बना रहे हैं। भामाशाह सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि भामाशाह केवल ऐतिहासिक प्रेरणा ही नहीं हैं, बल्कि आज भी वे राजस्थान के बच्चों के सपनों को उड़ान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के मंत्री, विधायक और सांसद पूरी निष्ठा और मेहनत से काम कर रहे हैं। यही हमारी सरकार की असली पहचान है।