प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सात सदस्य नामित किए

प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सात सदस्य नामित किए हैं। नैनीताल के येशी थुप्तन (बौद्ध समुदाय), देहरादून निवासी नफीस अहमद (मुस्लिम समुदाय) और बनबसा निवासी शकील अंसारी (मुस्लिम समुदाय), बाजपुर निवास डॉ.सुरेंद्र जैन (जैन समुदाय) सदस्य बने हैं।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सात सदस्य नामित किए गए हैं। इनमें रुद्रपुर निवासी फरजाना बेगम (महिला सदस्य मुस्लिम समुदाय), नानकमत्ता निवासी जगजीत सिंह जग्गा, ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी (सिक्ख समुदाय) शामिल हैं।

वहीं बाजपुर निवास डॉ.सुरेंद्र जैन (जैन समुदाय), नैनीताल के येशी थुप्तन (बौद्ध समुदाय), देहरादून निवासी नफीस अहमद (मुस्लिम समुदाय) और बनबसा निवासी शकील अंसारी (मुस्लिम समुदाय) सदस्य बने हैं। इस संबंध में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी किया है। कहा गया है कि नामित सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होगा।

Related Articles

Back to top button