उत्तराखंड में गर्मी का कहर, इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

उत्तराखंड में इस बार गर्मी अपना कहर बरपा रही है. चिलचिलाती धूप ने लोगों की कमर तोड़ दी है. मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई जा रही है.  उत्तराखंड में पिछले तीन चार दिनों से गर्मी ने अपना भंयकर रूप दिखा रही है, ऐसे में लोग जल्द बारिश होने की उम्मीद कर रहे है ओर इस गर्मी से राहत पाने की दुआ कर रहे हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जानकारी साझा की है

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में गर्मी से बेहाल लोगों को आज राहत मिलने की उम्मीद है, देहरादून में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा,मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

लगातार बढ़ रहा है तापमान
उत्तराखंड में एक हफ्ते से मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चिलचिलाती धूप होने से पारा लगातार बढ़ रहा है, मंगलवार को दून में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. इस वर्ष पहली बार दून का पारा 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, वहीं कई अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.नैनीताल के रामनगर में भी पारा 40 डिग्री तक रहा है यही हाल काशीपुर उधम सिंगर का भी रहा, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है

मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही गरज के साथ तीव्र बौछार के दौर हो सकते हैं. इसके अलावा बुधवार से प्रदेशभर में वर्षा का क्रम तेज हो सकता है,मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही. दोपहर में तपिश के साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल किया. पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा सामान्य से अधिक बना रहा. हालांकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते रहे, चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी मुख्यत: आसमान साफ रहने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे

पहली बार देहरादून में इतना रहा तापमान
दून में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके  साथ ही इस वर्ष अब तक का ये सबसे ज्यादा तापमान है. न्यूनतम तापमान में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर होने और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है,

ऐसा रहा प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान 
देहरादून में अधिकतम तापमान 39.1 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री तक पहुंचा है. ऊधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान 38.6, वहीं न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 28.0 तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम 16.0 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं नई टिहरी अधिकतम तापमान  28.6 तक पहुंच गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री तक रहा है.

वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में आकाशीय बिजली चमकने व झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. चारधाम में भी आंशिक बादल छाने और हल्की बौछारों पड़ने की आशंका है.

Related Articles

Back to top button