नाच न जाने आंगन टेढ़ा… मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी पर कसा व्यंग्य

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी राजनीति की बुनियादी समझ से भी वंचित हैं. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि राहुल न तो संगठन चलाने की कला जानते हैं, न ही चुनावी रणनीति बनाना आता है. जनता से जुड़ने की बजाय वे केवल मंचों पर आरोप लगाने में व्यस्त रहते हैं

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल लोकसभा क्षेत्र में एक कार्यशाला के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. यह कार्यशाला ‘विकसित भारत का अमृत काल’ अभियान के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य था. इस मौके पर मनोहर लाल ने बीजेपी की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया

कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए गए धांधली के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी, तो खट्टर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ ये कहावत राहुल गांधी पर पूरी तरह से लागू होती है. खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को न तो राजनीति की समझ है, न ही संगठन चलाना आता है. उनके पास कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है और जब वह असफल हो जाते हैं, तो दूसरों पर दोष मढ़ना शुरू कर देते हैं. उन्होंने राहुल गांधी की कार्यशैली को ‘बेबुनियाद आरोपों की राजनीति’ बताया और कहा कि आज की जनता अब इन बयानों को गंभीरता से नहीं लेती

राहुल गांधी द्वारा पार्टी में ‘तीन घोड़ों’ वाली टिप्पणी पर भी खट्टर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिसे खुद घोड़ों की पहचान नहीं, वह घोड़ों पर क्या बोलेगा. उन्होंने कांग्रेस की आंतरिक कमजोरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि राहुल अपने ही कार्यकर्ताओं को अपमानित करते हैं और इससे पार्टी में कोई सकारात्मक ऊर्जा नहीं बन पाती. अपने व्यंग्य को और गहराते हुए खट्टर ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं हो पा रही है, तो वे बीजेपी से सलाह ले सकते हैं. हम उन्हें एडवाइजर दे देंगे, जो उनकी पार्टी खड़ी करवा दें. यह तंज न सिर्फ राहुल गांधी की आलोचना थी, बल्कि कांग्रेस की वर्तमान हालत पर भी एक करारा प्रहार था

Related Articles

Back to top button