सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, लिखा- ‘दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का…’

भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सेना पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही है.

भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सेना पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही है. सेना ने ये वीडियो जारी कर लिखा कि हम धरती से आसमान की सुरक्षा करते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का जवाब दिया और दुश्मन की चौकियों को तबाह कर दिया. सेना की तरफ से लगातार ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं.  

53 सेकंड के इस वीडियो में सेना का शौर्य और साहस देखते ही बन रहा है. पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे ड्रोन हमलों का सेना भरपूर जवाब दे रही है. सेना ने वीडियो जारी कर लिखा- “दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का काम किया.” बीते दिन रविवार (18 मई) को भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को रोककर जवाबी कार्रवाई की जा रही है. इस वीडियो में जोरदार धमाके साफ नजर आ रहे हैं.  

Related Articles

Back to top button