
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को दो-दो बड़े तोहफे दिये हैं. दो बड़ी सौगात मिलने से यहां तरक्की का रास्ता खुलेगा. जिसे वर्षों से जनता को तलाश थी. इनसे न केवल रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि बेहतर इलाज के लिए भी अब भटकना नहीं पड़ेगा
काशीपुर को मिला विकास का डबल धमाका
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 सड़कों को न केवल मंजूरी दी है, बल्कि तुरंत बजट भी रिलीज़ कर दिया. इसके अलावा 65 करोड़ की लागत से 200 बेड का राजकीय मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनने जा रहा है. जिससे अब हज़ारों मरीज़ों को बेहतर इलाज मिलेगा और उन्हें बाहर के शहरों की तरफ़ रुख नहीं करना पड़ेगा
बदल रही तस्वीर
काशीपुर की तस्वीर अब बदल रही है. उत्तराखंड अब सिर्फ पहाड़ों की पहचान नहीं, बल्कि तेज़ विकास की नई उड़ान भी है. “काशीपुर को सीएम धामी से दो बड़े तोहफे मिले हैं, जिससे जनता गदगद है. चमचमाती सड़कें हों या आधुनिक इलाज,विकास की ये सुनामी अब थमने वाली नहीं है. मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में काशीपुर अब तरक्क़ी की एक नई मंज़िल की तरफ़ बढ़ता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री से एक साथ सड़कों का जाल बिछाने से लेकर मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की सौग़ात मिलने पर काशीपुर की जनता बेहद खुश है
उत्तराखंड का विकास मॉडल बनेगा काशीपुर -बीजेपी विधायक
भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा कहना है कि मुख्यमंत्री धामी ने मेरे हर प्रस्ताव को माना है. हर मांग को तवज्जो दी है और काशीपुर में विकास की गंगा बह रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हमेशा काशीपुर की जनता से लगाव रहा है,आज काशीपुर को जो सौगातें मिली हैं, वो इस क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल देंगी. काशीपुर अब उत्तराखंड का नया विकास मॉडल बनेगा!और ये सब मुमकिन हुआ है मुख्यमंत्री धामी की जोशीली लीडरशिप से!
पूरा होने का इंतजार
कुल मिलाकर,काशीपुर में विकास की असल कहानी अब शुरू हो चुकी है. लेकिन असली सवाल ये है कि क्या इन योजनाओं की रफ्तार भी उसी जोश से चलेगी, जैसा वादा किया गया है? क्या ये काम वक्त पर पूरे होंगे या फिर फाइलों में उलझकर रह जाएंगे? मंज़ूरी तो मिल गई पर अमल कब और कैसे होगा?यह आने वाला वक्त ही बताएगा