LOC पर पाकिस्तान की गोलाबारी, MEA बोला- 16 लोगों की गई जान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में MEA ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा जो एक्शन लिया जा रहा है. वो उकसाने वाला है. हम उसका जवाब दे रहे हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी, विक्रम मिस्री (विदेश सचिव) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में MEA ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद LOC पर पाकिस्तान की फायरिंग में 16 लोगों की जान चली गई है. MEA ने कहा- बुधवार को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया, पाकिस्तान के हमलों में अब तक 16 आम नागरिकों की मौत हुई है.

हम करते हैं इंडस वॉटर ट्रिटी का सम्मान

भारत पिछले 6 दशकों से इंडस वॉटर ट्रिटी का सम्मान करता रहा है. जबकि पाकिस्तान इसका सम्मान नहीं करता, वह हमेशा लीगल बाधाएं डालने का काम करता है. संधि की प्रस्तावना गुडविल और फ्रेंडशिप है. यह हमारा धैर्य है कि इतना उकसाने के बावजूद भी इस संधि को निभा रहे हैं. हमने लगातार पिछले कई सालों में इसमें Modification के लिए पाकिस्तान से कहा लेकिन पाकिस्तान ने संधि का सम्मान नहीं किया. यह भी संधि के नियमों को उल्लंघन है.

पाकिस्तान में आतंकवादियों का घर

MEA ने कहा, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादियों का घर है. पाकिस्तान जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त जांच कमेटी की बात कर रहा है, हम पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो मुंबई हमला, पठानकोट पर भारत ने फ़ॉरेंसिंक सबूत दिए, दोषियों पर कार्यवाई की मांग की. पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को भारत ने जब पकड़ा, सारे सबूत पाकिस्तान को दिए, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया.

Related Articles

Back to top button