एयरफोर्स के जवान की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। साल 2022 में कमल ने अग्निवीर योजना के तहत एयरफोर्स  ज्वाइन की थी। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में थी और हाल में ही इनका तबादला गुजरात के वडोदरा में किया गया था।

हांसी के लोहारी गांव निवासी एयरफोर्स के जवान कमल (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई। कमल अपनी ड्यूटी संबंधी कागजात तैयार करवाने के लिए नारनौंद जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान कमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। 

कमल की मौत से गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया है। कमल के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वे घर के इकलौते चिराग थे। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। साल 2022 में कमल ने अग्निवीर योजना के तहत एयरफोर्स  ज्वाइन की थी। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में थी और हाल में ही इनका तबादला गुजरात के वडोदरा में किया गया था। इसी के मध्ये नजर वे पांच दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। कुछ कागजात संबंधी काम के लिए नारनौंद जा रहे थे और ये हादसा हो गया। 

पिता के निधन के दौरान मां के गर्भ में थे कमल
स्वजनों ने बताया कि 24 साल पहले कमल के पिता का खेत में काम करते हुए हादसे में निधन हो गया था। उस समय कमल अपनी मां के गर्भ में थे। कमल मूल रूप से फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के शकरपुरा गांव के निवासी थे, लेकिन उनकी मां पति का निधन होने के बाद अपने मायके लोहारी गांव में ही रहने लगी। इस उम्मीद से गुजर-बसर किया कि कमल कभी बड़ा होगा तो फिर से परिवार में खुशियां लौट आएंगी। ऐसा हुआ भी कमल ने मन लगाकर पढ़ाई की और एयरफोर्स में भर्ती हो गए, लेकिन एक हादसे ने उनके परिवार को फिर उसी मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहां वो 24 साल पहले थे। 

घटना पर ट्रक छोड़ भाग गया चालक
स्वजनों ने बताया कि हादसा होने के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़ मौके से भाग गया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर दूसरी ओर लोहारी गांव में जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना आंखें नम हो गई। कमल अभी अविवाहित थे और उनके लिए लड़की देखने की तैयारी भी चल रही थी। किसे पता था कि एक नया जीवन शुरू होने से पहले ही घर का इकलौता चिराग बुझ जाएगा।

Related Articles

Back to top button