
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रदेश के रोके गए 4500 क्यूसेक पानी से हरियाणा के जलघर, तालाब व नहरें सूखती जा रही हैं। प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी जल संकट छाने का खतरा मंडारा रहा है। ये बातें पूर्व विधायक रणबीर मंदोला ने प्रेस को जारी बयान में कहीं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के इस गैरकानूनी फैसले को इनेलो बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके खिलाफ चौधरी अभय चौटाला के नेतृत्व में निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसका पहला चरण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करना है। इसके बाद 5 मई को अंबाला जोन के सात जिलों व 6 मई को हिसार जोन के सात जिलों में और 7 मई को गुरुग्राम के आठ जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी पर डाका डालकर संघीय ढांचे पर प्रहार किया है जो कि गैरकानूनी है। इसके लिए सीबीआई से जांच करवाकर सीएम पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री केवल बीबीएमबी से अपने हिस्से का पानी मांग सकता है। हरियाणा के पानी को रोकने का उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
अब 6 मई को सुबह 9 बजे रोज गार्डन में इनेलो कार्यकर्ता व प्रदेश हितैषी लोग एकत्र होकर अपनी आवाज उठाएंगे।