हावर्ट बांध पर बन रही फोरलेन से बाढ़ और जाम की मुसीबत से मिलेगी राहत, CM योगी ने किया निरीक्षण

यह फोरलेन सड़क राजघाट से डोमिनगढ़ होते हुए माधोपुर तटबंध और फिर महेसरा तक जाएगी. डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) भी बनाया जा रहा है. इस पूरी परियोजना पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह हावर्ट बांध पर बन रही फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया और कहा कि यह परियोजना शहर को बाढ़ से बचाने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में अहम साबित होगी. सीएम योगी ने बहरामपुर रेगुलेटर नंबर-1 के पास निर्माण स्थल का दौरा किया और फोरलेन की ड्रॉइंग और प्रगति की जानकारी ली. 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और अन्य जिम्मेदार एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर शहर चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है—रामगढ़ताल, चिलुआताल, राप्ती और रोहिन जैसी नदियाँ इसे घेरे हुए हैं. 2017-18 में जब राप्ती का जलस्तर अचानक बढ़ा था, तब हावर्ट बांध को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह नया फोरलेन कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है.

कितना हो रहा खर्च
यह फोरलेन सड़क राजघाट से डोमिनगढ़ होते हुए माधोपुर तटबंध और फिर महेसरा तक जाएगी. डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) भी बनाया जा रहा है. इस पूरी परियोजना पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे—जिसमें राजघाट से डोमिनगढ़ तक की 4 किमी सड़क पर 195 करोड़, डोमिनगढ़ से महेसरा तक की 10 किमी सड़क पर 380 करोड़ और आरओबी पर 132 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

सीएम योगी ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से सोनौली की तरफ जाने वालों को अब शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. ट्रकों को भी वैकल्पिक रास्ता मिलेगा, जिससे साहबगंज मंडी और टीपीनगर जैसे व्यस्त इलाकों में जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन लोगों को निर्माण कार्य के दौरान असुविधा हुई है, उन्हें सम्मानजनक पुनर्वास और मुआवजा मिलेगा.  साथ ही, सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात से पहले सभी रेगुलेटर की सफाई कर ली जाए, ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न बने. इस मौके पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रमुख सचिव अजय चौहान, भाजपा नेता रमाकांत निषाद, देवेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button