फिर कांपी धरती! कहां आया भूकंप, घरों से भागे लोग, जानें हालात

ताजिकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, इन भूकंप के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रविवार (13 अप्रैल) शाम को ताजिकिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 38.98 डिग्री उत्तर अक्षांश और 70.61 डिग्री पूर्व देशांतर पर था. एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए एनसीएस ने लिखा, “भूकंप की तीव्रता: 4.5, तारीख: 13 अप्रैल 2025, समय: शाम 8:04 बजे (IST), स्थान: ताजिकिस्तान, गहराई: 10 किमी.”

ताजिकिस्तान में आए दो और भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को ताजिकिस्तान में दो और भूकंप दर्ज किए गए. पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 रही, जबकि दूसरे की तीव्रता 3.9 मापी गई. दोनों भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आए. संयुक्त राष्ट्र विकास समन्वय कार्यालय (UN Development Coordination Office) का कहना है कि ताजिकिस्तान के इलाके और वहां रहने वाले कमजोर समुदाय लगातार भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के खतरे में रहते हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से ये आपदाएं और भी खतरनाक हो रही हैं. हर साल इन आपदाओं की वजह से हजारों लोग बेघर हो जाते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचता है. इससे ताजिकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 1.3% हिस्सा प्रभावित होता है.

शनिवार को भी कई देशों में महसूस हुए थे भूकंप के झटके

शनिवार दोपहर भारत और उसके पड़ोसी देशों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भारत के कश्मीर इलाके के साथ-साथ पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप आया था. इन भूकंपों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 से 6.0 के बीच रही. ताजिकिस्तान और पाकिस्तान में झटके काफी तेज थे, जबकि टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई थी. 

पाकिस्तान में शनिवार को दोपहर के समय 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में था. पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के कई हिस्सों में लोगों ने झटके महसूस किए. इस्लामाबाद, अटक, चकवाल और पंजाब के दूसरे शहरों के साथ-साथ पेशावर, मर्दन, मोहम्मद और शबकदर जैसे इलाकों में भी जोरदार झटके महसूस हुए.

लगातार कांप रही है धरती

पिछले कुछ दिनों में एशिया के कई देशों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. 28 मार्च को म्यांमार में आए एक बड़े भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. यह भूकंप 7.7 तीव्रता का था और इसका असर म्यांमार के साथ-साथ आसपास के कई देशों में भी देखने को मिला. इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ था. इसके बाद से अब तक कई बार धरती हिल चुकी है और लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button