
दिल्ली सरकार कारोबार सुगमता नीति के तहत निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर काम कर रही है और जून तक इसके इस्तेमाल के लिए तैयार होने की संभावना है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पोर्टल 12 विभागों से जरूरी मंजूरी के लिए सिंगल विंडो के तौर पर काम करेगा। साथ ही, दिल्ली में निवेश करने के इच्छुक कारोबारियों को अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगा।
सिंगल विंडो सिस्टम निवेशकों तक सूचना पहुंचाने का माध्यम होगा और कारोबारी उद्यम स्थापित करने और चलाने के लिए जरूरी विभिन्न मंजूरी, लाइसेंस और प्रमाणपत्रों के मुद्दों से निपटेगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल को 2024 में लांच किया गया था, जिसमें 13 हितधारक विभागों की 59 सेवाओं को सफलतापूर्वक शामिल किया है।
सिस्टम के विकास का दूसरा चरण पूरा होने वाला
अधिकारी ने बताया कि सिस्टम के विकास का दूसरा चरण पूरा होने वाला है और उम्मीद है कि पांच अतिरिक्त विभाग मई के मध्य तक एसडब्ल्यूएस पोर्टल के साथ अपने एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का एकीकरण पूरा कर लेंगे। एकल खिड़की सुविधा से निवेशकों के आवेदनों को तेजी से मंजूरी मिलेगी, जिससे दिल्ली में कारोबार करने में आसानी होगी।
इसका उद्देश्य दिल्ली में कारोबार को आसान बनाना शामिल
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य परिचालन पूर्व मंजूरी को सरल बनाना, अनुपालन को कम करना, क्षेत्र-विशिष्ट सुधारों को बढ़ावा देना, परियोजना की समय-सीमा को छोटा करना और दिल्ली में कारोबार शुरू करने और कारोबार करने में आसानी बढ़ाना शामिल है।