
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक आज होनी है. इसमें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ-साथ मंजूरी की संभावना जताई जा रही है. खासकर आवास और लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े मसलों पर कैबिनेट की सहमति मिल सकती है.
बैठक में सबसे बड़ा प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने को लेकर है. अभी तक यह कार्य यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) को सौंपा गया था, लेकिन अब इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए यीडा के पहले से मंजूर प्रस्ताव को रद्द कर NHAI को निर्माण कार्य सौंपने का रास्ता साफ किया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे प्रोजेक्ट में तेजी आएगी और निर्माण गुणवत्ता भी बेहतर होगी.गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बनाया गया था, जिसे 2018 में शुरू किया गया था. अब इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी है ताकि फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा की ओर से आने-जाने वालों को सीधा फायदा मिल सके.उत्तर प्रदेश हाईटेक टाउनशिप नीति भी होगी पेश
इसके अलावा, आवास विभाग की ‘उत्तर प्रदेश हाईटेक टाउनशिप नीति’ में संशोधन से जुड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. यह नीति शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी, जिसमें बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं. अब इसमें कुछ बदलाव कर उसे और सरल और निवेशक-हितैषी बनाया जाएगा.
इसी के साथ नगरीय उपयोग प्रभार (Urban Use Charges) वसूलने के लिए तैयार की गई नई नियमावली को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. यह नियमावली उन लोगों से शुल्क वसूली के नियम तय करेगी, जो कृषि भूमि को नगरीय उपयोग में बदलते हैं.कैबिनेट बैठक में अन्य विभागों के छोटे-बड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र से पहले सरकार तमाम योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए नीतिगत फैसले तेज कर रही है.