
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने और उनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न लोगों को महत्वपूर्ण विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इससे योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर होगी और आम जनता को अधिक लाभ मिलेगा
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री धामी ने कई अनुभवी और योग्य व्यक्तियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण, खेल, पर्यावरण, आवास, पर्यटन और अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए की गई हैं
मुख्य नियुक्तियां इस प्रकार हैं
हरक सिंह नेगी – उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
ऐश्वर्या रावत – उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
गंगा बिष्ट – उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद
श्याम अग्रवाल – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद
भगवत प्रसाद मकवाना – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग
हेमराज विष्ट – उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय खेल परिषद
रामचंद्र गौड – अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
सायरा बानो – उपाध्यक्ष, उत्तराखंड महिला आयोग
गौरतलब है कि सायरा बानो ने 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद 2017 में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया
इसके अलावा, अजय कोठियाल को उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष और ओम प्रकाश जमदग्नि को पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है
इन नियुक्तियों से प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा, जिससे जनता को अधिक लाभ मिल सकेगा