
भाजपा नेता राजीव जेटली को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मीडिया एडवाइजर नियुक्त किया गया है। जेटली दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सीएम सैनी के मीडिया एडवाइजर का काम देखेंगे। हालांकि नियुक्ति से पहले भी वह दिल्ली में सीएम का मीडिया मैनेजमेंट देख रहे थे। फरीदाबाद के रहने वाले राजीव जेटली पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में भी सीएमओ में तैनात थे। जेटली की नियुक्ति के आदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर व सचिव अमित अग्रवाल की ओर से जारी हो गए हैं।