
उत्तर प्रदेश स्थित गाजियबाद में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक की समन्वय बैठक में राज्य की सियासत से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में सागंठनिक बदलाव की प्रक्रिया और राज्य सरकार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच गाजियाबाद में अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार RSS की समन्यवय बैठकगाजियाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर में हो रही है. इस बैठक में पश्चिम और ब्रज क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही आसार हैं लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर के मुद्दे की भी चर्चा हो. बीते दिनों बीजेपी विधायक लखनऊ भी गए थे. उन्होंने दावा किया था कि राज्य के कई बीजेपी विधायक नाराज हैं. यह बैठक 2-3 घंटे चलेगी. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक संघ के ब्रज और मेरठ प्रान्त के पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी और यूपी इकाई के चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी की बैठक होगी. इस बैठक में संघ के 36 अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.