‘मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज को प्रमोशन देकर…’, BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उम्मीद थी कि अरविंद केजरीवाल नैतिक जिम्मेदारी लेकर संयोजक पद से इस्तीफा देंगे. उलटा उन्होंने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय को पद से हटा दिया. दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन में बदलाव किया है. शुक्रवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कई राज्यों के प्रमुख और प्रभारी बदलने का फैसला लिया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि माना जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल नैतिक जिम्मेदारी लेकर संयोजक पद से इस्तीफा देंगे. उलटा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय को पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा, ”दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज को हराकर तत्कालीन सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारा है”.

सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने 2013, 2015 और 2020 में अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर वोट दिए. जनता से लेकर मीडिया तक ने केजरीवाल को नायक बताया था. अब जब दिल्ली की जनता ने कथित भ्रष्टाचार का प्रतीक मानकर अरविंद केजरीवाल को हराया है. जिम्मेदारी लेने के बजाय उन्होंने गोपाल राय पर हार का ठीकरा फोड़ा है.” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2015 और 2020 में जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल ने लिया था. अब जब हार हुई है तो गोपाल राय को दिल्ली संयोजक पद से मुक्त कर दिया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 21 मार्च को देश से आपातकाल हटाया गया था. ऐसे पवित्र दिन पर जनता के नकारे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज को पदोन्नति देकर अरविंद केजरीवाल ने लोकतंत्र और नैतिक मूल्यों की हत्या की है.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के फैसले पर उठाए सवाल

आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब समेत छह राज्यों के संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बदलावों पर मुहर लगी. मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन, संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को दी गई है. 

Related Articles

Back to top button