
बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने पूरक प्रश्न पूछने को कहा तो वह कहने लगे अध्यक्ष महोदय मेरी टेबल पर जो माइक है, उसकी हाइट बढ़ा दीजिए. राजस्थान विधानसभा में यूं तो कई विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए सदन में सरकार और विधानसभा स्पीकर को दुविधा में डाल देते हैं. शुक्रवार (21 मार्च) को ऐसे ही एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने स्पीकर को उस समय धर्म संकट में डाल दिया, जब उन्होंने सदन के अंदर खुद की परेशानी का जिक्र करते हुए उनसे अजीबो गरीब मांग कर दी.
बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी को जैसी ही प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उनसे पूरक प्रश्न पूछने को कहा, तो वह कहने लगे, “अध्यक्ष महोदय मेरे लिए मेरी टेबल पर जो माइक लगा हुआ है उसकी ऊंचाई बढ़ा दीजिए. मेरे पीठ में दर्द है. माइक की लंबाई छोटी होने की वजह से बार-बार झुककर बोलने में परेशानी होती है.” इस पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी तत्काल कोई आश्वासन नहीं दे पाए. इसके बदले उन्होंने बीजेपी विधायक से कहा कि तो आप अपना दूसरा प्रश्न पूछ लीजिए, जिसके बाद सदन के सदस्यों के बीच हंसी छूट गई. साथ ही इस बात को लेकर सदन के सदस्य एक-दूसरे से चुटकी लेते भी नजर आए.
6.2 फिट है श्रीचंद कृपलानी की हाइट
दरअसल, श्रीचंद कृपलानी हाइट 6.2 फिट के करीब है. विधानसभा में सदस्यों के बीच पर जो माइक लगा है वह मुश्किल 2 फीट ऊंचा होता है ऐसे में लंबी साइज रखने वाले विधायकों को झुक कर बोलना पड़ता है. ताकि उनकी आवाज साफ-साफ सुनाई दे और अपना यह दर्द अध्यक्ष श्रीचंद्र कृपलानी ने शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर के सामने बयां कर दिया.
प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं कृपलानी
श्रीचंद कृपलानी चित्तौड़गढ़ से एक बार सांसद और अब चौथी बार बतौर विधायक चुनकर सदन में पहुंचे हैं. वह वसुंधरा राजे सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री भी रह चुके हैं. अब 16वीं विधानसभा के सदस्य भी हैं.