
Manoj Tiwar News: होली और जुमे की नमाज के टाइमिंग के विवाद के बीच मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग इस पर विवाद कर रहे हैं उन्हें विवादों से ही प्रेम है. इस तरह की सोच से बाज आना चाहिए.
Delhi News: होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ आने पर दोनों की टाइमिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी जमकर की जा रही है. इस बीच दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान भी सामने आया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है, ऐसे में होली को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बात सभी को समझनी चाहिए. सभी को अपना-अपना त्योहार मनाने की छूट है और सबको अपना त्योहार अपने-अपने ढंग से ही मनाना चाहिए. कानून अपना काम कर रहा है.
‘विवाद करने वालों को बाज आना चाहिए’
वहीं होली और जुमे की नमाज की टाइमिंग को लेकर हुए विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा, “जो लोग इस पर विवाद कर रहे हैं उन्हें विवादों से ही प्रेम है. इस तरह की सोच से बाज आना चाहिए.” साथ ही उन्होंने कहा कि जो होली मनाने वाले हैं होली मनाएं और जो जुमा मनाने वाले हैं जुमा मनाएं.
‘देश संविधान से चलेगा’
इसके अलावा औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा, “देश संविधान से चलेगा, किसी मौलाना के बयान से नहीं. जो भी मौलाना कह रहे हैं वो कहते रहें लेकिन हम वहीं करेंगे जो संविधान में लिखा है.