राजस्थान को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम, सीएम भजनलाल शर्मा ने की राइजिंग राजस्थान MOU की समीक्षा…

राजस्थान को औद्योगिक केंद्र बनाने की पहल में जुटी है राजस्थान सरकार. यही कारण है कि राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर उतारने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक हजार करोड़ के एमओयू की समीक्षा और उनकी क्रियान्वति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इधर मुख्यमंत्री अगली समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से किए गए एमओयू की समीक्षा करेंगे

प्रदेश में निवेश के लिए 9 से 11 दिसम्बर 2024 को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की गई थी. इसके तहत हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे. इन एमओयू के क्रियान्वयन की खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समीक्षा कर रहे हैं 

इस कड़ी में में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास में समीक्षा बैठक ली. सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू की क्रियान्विति सुनिश्चित कर रही है. जिन निवेशकों ने एमओयू किया हैं, उनमें से कई निवेशकों ने तो धरातल पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया है

नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन करें चिन्हित

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को देश का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बनाने की कोशिश में जुटी है. इस कड़ी में रीको को प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन की संभावना तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, मुख्यमंत्री ने रीको को लैंडबैंक बनाने के लिए जिला कलक्टर्स के साथ कार्य करने के लिए के लिए कहा है. इस लैंडबैंक के जरिए निवेशकों को जमीन की उपलब्धता के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने मुख्य सचिव को जमीन आवंटन के प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा है

मुख्यमंत्री करेंगे जिला प्रशासन की समीक्षा

शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का विकास जरूरी है. इसलिए जिलों से लेकर गांव-ढ़ाणी तक राज्य सरकार की योजनाओं एवं नीतियों की प्रगति, बजट 2025-26 एवं राइजिंग राजस्थान एमओयू के क्रियान्वयन की सघन समीक्षा की जाए. इस कड़ी में मुख्यमंत्री आगामी दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा करेंगे

आमजन की प्रत्येक समस्या का हो समाधान

लोगों की पानी तथा बिजली की समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर नजर आए. गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऊर्जा और जलदाय विभाग के अधिकारियों को बिजली और पानी की आपूर्ति बिना किसी रुकावट के करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्धता सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिलों का नियमित दौरा भी करें

Related Articles

Back to top button