
आज पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिला दिवस कई राज्यों में पर्व की तरह मनाया जा रहा है. अगले सप्ताह होली का त्यौहार है. होली के त्यौहार से ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सीएम मोहन ने लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है. इसके साथ ही सीएम ने सिलेंडर रिफिल के लिए भी पैसे भेजे हैं
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म हो गया है. सीएम मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी है
होली से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 1.27 करोड़ बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है. ताकि महिलाएं होली का पर्व उत्साह के साथ मना सके
अगले सप्ताह होली का पर्व है. होली से सीएम मोहन यादव ने सिलेंडर रिफिलिंग के लिए अलग से 26 लाख बहनों को 55.95 करोड़ रुपए दिए गए हैं
उज्जवला योजना की गैस कनेक्शनधारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए भी राशि ट्रांसफर की गई है. ताकि महिलाएं गैस रिफिल करवा सके और होली का पर्व अच्छे से मना सकें