होली से पहले सजे कानपुर के बाजार, फिल्मी थीम के साथ मैजिकल पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र

 होली से पहले कानपुर के बाजार होली के रंग में सज चुके हैं. मार्केट में कार्टून बेस्ड पिचकारियों से लेकर अलग-अलग तरह की डिजाइन वाली पिचाकारी मिल रही है. जिसकी कीमत 30 रुपये से लेकर 1000 तक है. रंगों का त्योहार बिना रंग और पिचकारी के अधूरी मानी जाती है. बच्चों में होली के त्योहार को लेकर खासा क्रेज रहता है, साथ ही इस त्योहार में बच्चों को पिचकारी का भी शौक रहता है. जिसमें वो अपने मनपसंद रंगों को भरकर होली खेलते हैं. ऐसे में अभी होली को महज कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन अब बाजारों में होली से जुड़ी सभी तैयारियां तेज हो गई है. बाजार गुलजार हो चुके हैं. बाजारों में होली से जुड़ी हुई तमाम चीजों को खरीदने के लिए खरीदार बाजारों में देखे जा रहे हैं.

हर बार होली के मौके पर बाजारों कुछ नया जरूर देखने को मिलता है, जो होली खेलने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहता है और उसकी मांग भी बढ़ जाती है. हर होली मे कुछ नया करने का अरमान रखनेवाले बाजारों में कुछ हटकर खोज रहे हैं. ऐसे में कानपुर की होली बाजारों में पिचकारियां भी सज चुकी है. अलग अलग रंग, अलग अलग डिजाइन और उनकी रंग बिरंगे थीम भी देखी जा सकती है.

मार्केट में मिल रही है कार्टून बेस्ड पिचकारियां
ऐसे में इस बार बाजारों में पिचकारियां के नए नए स्वरूप दिख रहे हैं. कार्टून बेस्ड पिचकारियां जिसमें मिक्की माउस, मोटू पतलू, स्पाइडर मैन जैसे हीरों दिख रहे हैं तो वहीं फिल्मी अंदाज में हीरोज के हथियारों की तर्ज पर भी पिचकारियां दिखाई दे रही है. कुछ तो म्यूजिकल पिचकारियां भी बाजारों में हैं, जिसमें होली के गाने भी सुनाई दे रहे हैं. जो बच्चों को बहुत भा रही है. फिल्मी एक्टर्स के नाम पर भी पिचकारियां है. जिसमें बाहुबली पिचकारी, कटप्पा और बाहुबली की तलवार के रूप में पिचकारी बाजार में मिल रही है.

वहीं गब्बर सिंह के नाम से भी पिचकारी बाजार में हैं, जिसे चलाने के दौरान उस पिचकारी से शोले फिल्म का होली से संबंधित गाना सुनाई दे रहा है. इन सब आइटम के साथ इस समय बाजार में मैजिकल पिचकारी की भी धूम है. बाजार में मैजिकल गिलास वाली पिचकारी भी बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं. मैजिकल गिलास को पाने में डालते ही अपने आप पानी रंगीन हो जाएगा.

30 रुपये से हजारों की कीमत में पिचकारियां
फिलहाल कानपुर के बाजारों में अलग-अलग तरह की पिचकारियों मिल रही हैं. अब होली के लिए लोग पहले से ही खरीदारी कर अपनी होली खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं. बाजारों में हर वर्ग के लोगों के लिए पिचकारियां उपलब्ध है. 30 रुपए से शुरू पिचकारियों के कीमतें हजारों रुपए तक जा रही है.

Related Articles

Back to top button