
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का स्कोर बनाया था. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. रविवार को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर कितना है? दरअसल, इस फेहरिस्त में पाकिस्तान टॉप पर काबिज है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने फखर जमां के शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का स्कोर बनाया. यह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर-
वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत के खिलाफ रनों की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 265 रनों का स्कोर बनाया था. इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए सौरव गांगुली ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का चौथा सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. चैंपियंस ट्रॉफी 1998 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में 6 विकेट पर 248 रन बनाकर मैच जीता था. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 245 रन बानए. यह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि, उस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था. यह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण था. उस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी को नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान टॉप पर काबिज है. वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है.