मनजिंदर सिंह सिरसा ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, NH-10 के विस्तार को मिली मंजूरी 

 केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के विस्तार के मंजूरी मिलने से इस रूट पर यातायात की गति में बढ़ोतरी होगी. साथ ही आवागमन में समय की बचत भी होगी.  दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (NH-10) के विस्तार की मंजूरी पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद इस परियोजना को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी. यह निर्णय लाखों यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यातायात सुनिश्चित करेगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (NH-10) दिल्ली को हरियाणा और पंजाब से जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है. पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक का हिस्सा अत्यधिक यातायात दबाव वाला क्षेत्र है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. इस मार्ग पर जाम और दुर्घटनाओं की समस्या आम है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है. यातायात की गति में होगी बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का विस्तार होने के बाद इस मार्ग पर यातायात की गति में बढ़ोतरी होगी. इससे समय की बचत होगी. साथ ही सड़क की चौड़ाई बढ़ने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके अलावा, आधुनिक सुविधाओं के साथ यह मार्ग विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप होगा, जिससे दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

बता दें कि दिल्ली में विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं के जरिए यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर लंबे अरसे से प्रयास जारी हैं. NH-10 के विस्तार की मंजूरी इसी कड़ी का हिस्सा है जो विकसित दिल्ली के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इस योजना के तहत एनएच-10 की चौड़ाई बढ़ाने, फ्लाईओवर निर्माण और आधुनिक सिग्नल प्रणाली शामिल होगी. सरकार का लक्ष्य है कि यह परियोजना समय पर पूरी हो. ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके. NH-10 के उन्नयन से न केवल दिल्ली बल्कि पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को भी लाभ होगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा. 

बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा हाल ही में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. दिल्ली की राजनीति में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया गया है. 

Related Articles

Back to top button