
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आतिशी तारीखें न गिनाएं। दिल्ली की भाजपा सरकार अपने एजेंडे पर काम करेगी। इसमें दिल्ली की बहनों को 2500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलिंडर भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को आप नेता आतिशी पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि आतिशी तारीखें न गिनाएं। दिल्ली की भाजपा सरकार अपने एजेंडे पर काम करेगी। इसमें दिल्ली की बहनों को 2500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलिंडर भी मिलेगा।
इसके अलावा दूसरे सारे वायदे भी सरकार पूरे करेगी। झुग्गियों में रहने वाली बहनों और परिवारों से मिलकर सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात की जाएगी, ताकि विकसित दिल्ली बजट को हर किसी की जरूरत पूरा करने वाला बनाया जा सके।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बजट की तैयारियाें के मद्देनजर महिला संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम किया। इसमें विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने भाग लिया और बजट से संबंधित मुद्दों पर सुझाव सरकार को दिए। मुख्यमंत्री के सामने महिलाओं ने कई विषयों पर चर्चा की। वे दिल्ली में शौचालयों और सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखीं। कई विषय महिलाओं ने सीएम के सामने उठाए। मुख्यमंत्री ने भी महिलाओ की मांगों पर आश्वासन दिया और बजट में प्रावधान करने को कहा।
जो कार्य पहले नहीं हुए, वे अब जरूर पूरे होंगे : संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जो कार्य पहले नहीं कर पाई, वे अब जरूर पूरे होंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझकर कार्य होंगे।
अगले तीन दिन तक इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा और संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों से भी मुलाकात होगी। युवाओं और अन्य वर्गों के साथ भी बातचीत होगी। संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा किया जाएगा।
संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों, खासकर महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है। सरकार दिल्ली की सभी बहनों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर काम करती रहेगी।
महिलाओं को 2500 रुपये दिलाने के लिए आप ने किया प्रदर्शन
आप ने बुधवार को भाजपा और प्रधानमंत्री को दिल्ली की महिलाओं से 2,500 रुपये देने का किया गया वादा याद दिलाया। बुधवार को आईटीओ पर पूर्व विधायक ऋतुराज झा और विधायक प्रेम चौहान के साथ आप कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग फ्लाईओवर पर मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में बस तीन दिन और लिखा बैनर लेकर नारेबाजी करते रहे। ऋतुराज झा ने कहा कि हर बार भाजपा ने मोदी की गारंटी को जुमला साबित किया है, लेकिन इस बार महिलाओं को 2500 रुपये दिलवाकर रहेंगे।