
दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते कुछ महीनों से आवारा कुत्तों से आम जन परेशान हैं। राजधानी दिल्ली की सोसायटियों और सड़कों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है। इससे निपटने के लिए आज सीएम रेखा गुप्ता ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि हम इसके लिए विशेषज्ञों की राय लेने की जरूरत है। हम यह भी देखेंगे कि पशु अधिकारों पर कोई समस्या न हो।
दिल्ली में टूटी सड़के, पानी की समस्याएं सहित कई दिक्कतें थीं, सीएम रेखा गुप्ता इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। आज उनसे आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी का जिक्र किया गया। सीएम रेखा गुप्ता ने इस बारे में कहा कि दिल्ली में कुत्तों की भी समस्या है। हमें इस पर बहुत काम करने की जरूरत है, हमें विशेषज्ञों की राय की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पशु अधिकारों पर कोई समस्या न हो और हमें दिल्ली के पीड़ित लोगों की मदद कर पाएं ऐसा मेरा सोचना है।
दिल्ली की बाकी समस्याओं पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में कई समस्याएं लंबित थीं, खासकर पानी, पेड़ों की छंटाई, टूटी सड़कें। आज मैंने जितने भी इलाकों का दौरा किया,वहां सबसे बड़ी समस्या पानी की थी। बता दें कि कल सीएम रेखा गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल का औचक दौरा किया था। वहां उन्होंने अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना काल में पिछली आप सरकार ने नकली दवाई खरीदी थी। 10 हजार की कीमत वाली मशीनों को लाखों रुपये बता कर खरीदा गया था। रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि 10 रुपये वाले मास्क को 150 रुपये का कहकर खरीदा गया। कई उपकरण ऐसे खरीदे गए जिनका कभी इस्तेमाल ही नहीं हुआ।