‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे’, औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के मुद्दे पर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत जारी है. यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे. क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते. उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे. आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों से कितनी दूर जा चुकी है. आज भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हो गया है

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा

अबू आजमी ने क्या कहा था?
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने मीडिया से कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी

Related Articles

Back to top button