आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद BSP कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने की अपील

पूर्व सांसद उदित राज ने रविवार को एक बयान में बीएसपी चीफ मायावती की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी का पतन हो रहा है. वह पार्टी को खत्म कर रही हैं.

UP News: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने आकाश आनन्द को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटाए जाने के बाद इस पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के कुछ घंटों बाद, कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया.

रविवार को एक बयान में पूर्व सांसद ने मायावती की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी का पतन हो रहा है. उन्होंने कहा, ”मायावती अपनी पार्टी को खत्म कर रही हैं और बसपा में दलितों या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई ‘मिशन’ नहीं बचा है.” उदित राज का यह बयान 17 फरवरी के उस विवाद के बाद सामने आया है, जब उन्होंने मायावती पर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया था.

क्या बोले कांग्रेस नेता
उदित राज ने अपने पिछले बयान को दोहराते हुए कहा, ‘‘ मैंने 17 फरवरी को लखनऊ में कहा था सुश्री मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और इनका गला घोटने का समय आ गया है.’’ उन्होंने बसपा पर ‘‘स्पष्ट मिशन की कमी’’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बसपा में संविधान की रक्षा करने, दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों का विरोध करने या निजीकरण के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं बची है.’’

उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझसे नाराज थे, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि मेरा इरादा उन्हें स्थिति से अवगत कराना था.’ बता दें कि मायावती ने रविवार को बैठक के बाद आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन लिया जबकि इससे पहले मायावती ने आकाश के ससुर सिद्धार्थ को भी बीएसपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Related Articles

Back to top button