गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद CM रेखा गुप्ता का बड़ा दावा, ‘दिल्ली में भी…’

Delhi News: सीएम बनने के बाद रेखा गुप्ता ने पहली बार गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली की कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने इसकी बारीकियों की जानकारी भी दी.

Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार (28 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में समन्वय बैठक में शामिल हुईं. इस बैठक में कानून-व्यवस्था से लेकर सड़कों की समस्या पर भी चर्चा की गई. रेखा गुप्ता ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि विभिन्न मुद्दे जिनमें समन्वय की आवश्यकता होती है उसपर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ”इतना कह सकती हूं कि डबल इंजन की सरकार जैसे दूसरे राज्यों में काम कर रही है, दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार का अलग चेहरा नजर आएगा.”

मुद्दों को ठीक करने पर हुई चर्चा- सीएम

सीएम रेखा गुप्ता ने आप पर हमला करते हुए कहा, ”इससे पहले की सरकार का जो रवैया था छोटे छोटे विषय जिनसे दिल्ली को बड़ी दिक्कत होने वाली थी, उस पर भारत सरकार द्वारा डिटेल मांगी जाती थी तो कभी भी दिल्ली की तत्कालीन सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया गया. आज चाहे ट्रैफिक के मुद्दे हों, जिन सड़कों के कारण जाम रहता है और जलभराव रहता है, कहां-कहां पर किन चीजों को ठीक करने की जरूरत है उसकी डिटेल चर्चा हुई.’

महिला सुरक्षा पर भी हुई चर्चा 

बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई उनकी जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ” शांति समितियां, थाना स्तर पर जिला स्तर की समितियों के गठन पर चर्चा की गई. जो प्रोसिक्यूशन और कलेक्टर ऑफिस की भूमिका होती है उस पर चर्चा की गई. घोषणापत्र के तहत जेजे क्लस्टर में पुलिस आउटफिट बनाने पर चर्चा की गई. महिला सुरक्षा पर भी बात हुई. जल्द ही इसपर विस्तृत नीतियां बनाते हुए काम करेंगे.”

हर महीने होगी समीक्षा बैठक – रेखा गुप्ता

दिल्ली में कई जगह टूटी सड़कों की समस्या है. इस पर भी रेखा गुप्ता ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ”पीडब्ल्यूडी के विषय में दिक्कत रहती है, उसके समाधान पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय गैंग जिस प्रकार से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दिक्कत दे रहे हैं उनपर चर्चा हुई. सारे मुद्दों को समन्वय के साथ समाधान होगा. 100 प्रतिशत सुरक्षा दिल्ली वासियों को दी जाएगी. इस तरह की समन्वय बहैठक मासिक बैठक के रूप में होगी. हम दिल्ली को बेहतर व्यवस्थाएं देंगे.”

क्या बोले दिल्ली के गृहमंत्री?

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा, “आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारत सरकार और दिल्ली सरकार के बीच समन्वय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बहुत गंभीर और विस्तृत चर्चा हुई. इसका सभी बहुत जल्द जमीनी बदलाव देखेंगे.”

Related Articles

Back to top button