CM साय ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना, महानदी मैया की उतारी आरती

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर छत्तीसगढ़ की उन्नति और प्रगति की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है

महानदी मैया की महाआरती में हुए शामिल

राजिम कुंभ कल्प के अंतर्गत आयोजित महानदी मैया (Mahanadi Aarti) की भव्य महाआरती में मुख्यमंत्री मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के मध्य विधि-विधान से शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महानदी मैया से प्रदेश की खुशहाली की कामना की

इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, राजिम विधायक रोहित साहू, बसना विधायक संपत अग्रवाल और अन्य गणमान्य नागरिक, संत महात्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button