राजस्थान के सीएम भजनलाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नहीं बोला, वायरल क्लिप एडिटेड है

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के एक पुराने भाषण के अंश को चुनिंदा रूप से संपादित करके गलत दावे के साथ प्रसारित किया गया है। हमारी जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट भ्रामक है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर अपनी ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भाजपा नारों के आधार पर वोट मांगती है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस क्लिप को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, विश्वास न्यूज की विस्तृत जांच में पता चला है कि वायरल क्लिप एडिटेड है और मुख्यमंत्री के भाषण के एक हिस्से को चुनिंदा तरीके से एडिट करके उसका मतलब बदल दिया गया है। मूल भाषण में सीएम विपक्ष के इस दावे का जिक्र कर रहे थे कि भाजपा नारों के आधार पर वोट मांगती है।

क्या हो रहा है वायरल

‘ नरेंद्र लूनिया ‘ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने 24 फरवरी को यह क्लिप पोस्ट की। इसमें लिखा था, “भजन ने आज भाजपा की सच्चाई उजागर कर दी। आपकी बातों में सच्चाई है।”

वायरल पोस्ट की सामग्री यहाँ हूबहू प्रस्तुत की गई है। कई उपयोगकर्ता इसे सच मानकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्शन यहाँ देखा जा सकता है ।

जाँच पड़ताल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने कई कीफ्रेम्स निकाले और गूगल लेंस पर रिवर्स सर्च किया। इससे हमें 21 फरवरी 2024 को ‘बिश्नोई मीडिया’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया असली वीडियो मिला। 10वें मिनट के बाद उन्हें कहते सुना जा सकता है, “विपक्ष के लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 नहीं हटेगा। खून की नदियां बहेंगी। यही भारतीय जनता पार्टी का नारा है। ये नारों के आधार पर वोट मांगते हैं। हमने कहा कि हम जो कहते हैं वो नारा नहीं होता।”

वीडियो में कैप्शन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 21 फरवरी 2024 को आयोजित श्री आलम नकलंग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए।

हमारी पड़ताल में आगे यह बात सामने आई कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के आलपुरा धोरा में स्थित नवनिर्मित प्राचीन नकलंग आलमजी महाराज मंदिर का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 20 फरवरी को शुरू हुआ था।

विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए दैनिक जागरण के राजस्थान ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की कि वायरल हो रही क्लिप फ़र्जी है। उन्होंने बताया कि सीएम का भाषण विपक्ष के आरोपों का जवाब था। वायरल पोस्ट फ़र्जी है और यह अकाउंट सितंबर 2014 में बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button