
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार अब तक भगदड़ में मारे गए लोगों को गिन नहीं पाई है. प्रयागराज महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ में अंतिम स्नान होना है. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार महाकुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलवार है, सपा महासचिव शिवपाल यादव ने फिर से महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाई है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि “मैंने कई बार कहा कि ये आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं कर पाएं हैं और इसलिए यह सब हुआ है, ये कुंभ में साफ पानी भी नहीं दे पाए. साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला है. इन्होंने प्रचार-प्रसार करके सभी को बुलाया है. कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था लेकिन, तब यहां कभी अव्यवस्था नहीं हुई और न ही किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़ा.