सीएम सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक, शख्स ने तोड़ा सुरक्षा घेरा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में रविवार को बड़ी चूक हो गई जब एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी का एक पदाधिकारी सुरक्षा घेरा तोड़ हुए काफिले के बीच में घुस गया और सीएम की गाड़ी के सामने खड़ा होकर उन्हें काला कपड़ा दिखा दिया। नायब सैनी यहां पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी के पक्ष में रोड शो करनेे आए थे।

घटना डबुआ कालोनी, 60 फुट रोड, एयरफोर्स चौक के पास की है। वार्ड नंबर आठ से प्रोमिला राणा आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हें। इनके पति सुदेश राणा जिला कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव हैं। रविवार दोपहर करीब डेढ़ दो

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर काफिले में घुसा

बजे सीएम नायब सिंह सैनी का काफिला रोड शो के तहत डबुआ कालोनी 60 फुट रोड एयरफोर्स चौक से गुजर रहा था। तभी अचानक सुदेश राणा अपने कपड़े उतारकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर काफिले में घुस गया। इस दौरान उसने अपनी टी-शर्ट उतार दी थी।

काफिले में घुस कर जेब से काला कपड़ा निकालकर लहराने लगे। यह देख कर सुरक्षाकर्मी हक्का-बक्का रह गए और तुरंत सुदेश राणा को काफिले से बाहर निकाला। इसके बाद कपड़ा छीनकर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रोड शो के दौरान एक मोबाइल भी सीएम के पास आकर गिरा

बल्लभगढ़ में भी रोड शो के दौरान एक मोबाइल भी सीएम के पास आकर गिरा। हालांकि उसमें पुलिस का कहना था कि किसी स्थानीय निवासी द्वारा सीएम को फूल भेंट करते समय मोबाइल गलती से गिर गया था। मोबाइल को दोबारा उसके मालिक को सौंप दिया गया।यह बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को भी चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ पहुंचे थे।

15 मिनट तक सड़क रुका रहा काफिला

वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा सीएम के सरकारी आवास संत कबीर कुटीर गए थे। रात करीब 11 बजे दोनों हरियाणा भवन लौट रहे थे तब पंजाब भवन के पास का गेट बंद पाया गया।यह गेट पंजाब भवन के गार्ड के पास रहता है और वही वीआईपी के आगमन पर इसे खोलता है। पूर्व सूचना न मिलने के कारण उस वक्त गार्ड गेट पर मौजूद नहीं था जिसके कारण काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर रुका रहा था।

Related Articles

Back to top button