महाकुंभ पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले पर FIR दर्ज, स्नान करती महिलाओं की फोटो भी किए थे शेयर

UP News: सोशल मीडिया महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने और महिलाओं के स्नान की फोटो शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Azamgarh Crime News: आज़मगढ़ जिले के पवई थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की और स्नान करती महिलाओं व लड़कियों की फोटो शेयर की. पुलिस इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने 21 फरवरी को पवई कस्बा निवासी कादिर आजमी नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. 

आरोप है कि कादिर आजमी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने महाकुंभ में स्नान कर रही महिला व लड़कियों की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आपत्तिजनक कमेंट किए और महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किए. पुलिस का कहना है कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हिंदू आस्था को भड़काने और महिलाओं पर कमेंट करने के लिए की गई थी. इसके मद्देनजर कादिर आजमी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि संबंधित आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस सोशल मीडिया की कर रही है निगरानी
इस मामले पर एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की निगरानी कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एसपी हेमराज मीणा ने यह भी कहा कि लोगों को इस तरह की पोस्ट से बचना चाहिए, जो भी इस तरह की घटना लिप्त होगा. उसके द्वारा किया गया कृत्य सोशल मीडिया पर मौजूद रहेगा और वह सबूत के तौर पर काम करेगा. इस बात को कोई झूठला नहीं सकता और इसी सबूत के आधार पर उसे सजा भी मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button