नरेश मीणा के माता-पिता की मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात, विधानसभा घेराव कार्यक्रम हुआ रद्द

एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद जेल में बंद नरेश मीणा के माता-पिता ने बुधवार को सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम ने समरावता में हुए नुकसान की भरपाई एवं लगाए गए मुकदमों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

समरावता प्रकरण को लेकर चल रहे विवाद के बीच नरेश मीणा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समरावता में हुए नुकसान की भरपाई एवं लगाए गए मुकदमों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

नरेश मीणा के पिता खजान सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद परिवार पूरी तरह संतुष्ट है। इसी के चलते 25 फरवरी को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मीणा परिवार का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष तरीके से उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया है। इस मुलाकात के बाद अब परिवार को सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button