डिप्टी CM दीया कुमारी ने अलग से पेश किया कृषि बजट, 30 लाख किसानों के लिए लोन तो पशुपालकों को…

राजस्थान की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी विधान सभा में बजट पेश कर रही हैं. बजट 2025 में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अभी तक कुछ अहम मुद्दों की घोषणा की है. डिप्टी CM दीया कुमारी ने अलग से कृषि बजट पेश किया. कृषि क्षेत्र में माइक्रो इरिगेशन 1 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्रावधान किया जाएगा

3 लाख 50 हजार हेक्टेयर में ड्रिप स्प्रिंकलर के प्रावधान किए जाएंगे. 50 हजार फार्म पॉण्ड, 20 हजार किलोमीटर सिंचाई पाईप लाइन बिछाए जाएंगे. इनके लिए 900 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान किया जाएगा. 4 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा की

राजस्थान कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1350 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे. गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपये बढ़ाने की घषणा की गई. पॉली हाउस ग्रीन हाउस में 250 करोड़ रुपये की घोषणा की गई. मां बाड़ी केंद्रों पर श्री अन्य से बनने वाले खाद्य पदार्थ मिलेंगे. एक लाख भूमिहीन किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे

कृषि आदान और जैविक खेती आदि से जुड़े कार्य किए जाएंगे. प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा. फसलों की सुरक्षा के लिए 75 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 30 हजार किलोमीटर लंबाई में तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा. ग्रीन हाउस-पॉली हाउस, मल्चिंग के लिए 225 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा

मिड-डे मील में श्री अन्न आधारित उत्पाद दिए जाएंगे. प्रत्येक जिले में मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे. ड्रोन्स के माध्यम से 1 लाख हेक्टेयर में नैनो फर्टिलाइजर से छिड़काव किया जाएगा. 2500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा. FPO के 100 सदस्यों को इजराइल टूर पर भेजा जाएगा. 5 हजार कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजा जाएगा

100 पशु चिकित्सक और 1 हजार पशु निरीक्षक पदों की घोषणा

डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कृषि बजट भाषण में गौशालाओं और नंदीशालाओं में अनुदान बढ़ाया है. बजट में अनुदान राशि को 15 प्रतिशत बढ़ाया गया है. गौशालाओं को बाजरा उपलब्ध कराए जाने का भी विकल्प दिया गया है. पशु चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत किया गया. 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होगी. 1000 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी

Related Articles

Back to top button