भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखा पत्र, राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की

आयुष्मान योजना को 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार ने दिल्ली को 2406 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। इसके अंतर्गत 1139 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल कर चुकी भाजपा अभी तक अपनी सरकार बनाने पर फैसला नहीं ले सकी है। दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी अब तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। लेकिन दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों को अपनी कार्य योजना के साथ तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। सरकार बनते ही तीव्र गति से दिल्ली का विकास किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

लेकिन सरकार बनने के पहले ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने की मांग कर दी है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक कारणों से दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसके कारण दिल्ली के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए। लेकिन अब जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से हट चुकी है, उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली में तुरंत प्रभाव से आयुष्मान योजना को लागू कर देना चाहिए।

इतना दिया फंड
आयुष्मान योजना को 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार ने दिल्ली को 2406 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। इसके अंतर्गत 1139 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे। केंद्र सरकार ने इस प्रणाली प्रमुख अस्पतालों डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और 738 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सफलतापूर्वक लागू किया है।

Related Articles

Back to top button